Amarwada Assembly By-Election : आंचलकुंड धाम में दादाजी धूनी वाले ने अखंड धूनी जलाई थी, जो करीब 200 सालों से जल रही है। यहां की ऐसी मान्यता है कि अब इस धूनी की भभूति से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। आज भी यहां लोगों के दुख-दर्द दूर करते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। यहीं से आंचलकुंड के छोटे महाराज धीरेंद्र शाह इनवाती आते हैं।
Source