‘2023 की बात है। होली के आसपास का समय था। गांव में तीसरी क्लास की एक बच्ची को तीन दरिंदे बहलाकर साथ ले गए। उसका रेप कर बेरहमी से हत्या कर दी। जब मैंने ये खबर पढ़ी तो बहुत रोई। मुझे ये लगने लगा कि कितना आसान होता है लोगों के लिए बच्चों को बहला-फुसला लेना। मैंने उसी दिन तय किया कि अपने स्कूल के बच्चों को गुड टच- बैड टच के बारे में बताऊंगी। | Bihar Teacher Khushboo Anand Inspiring Story – बिहार की टीचर खुशबू आनंद के वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। हाल ही में बच्चों को मात्राओं के बारे में सिखाते हुए भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था
Source