‘आज से करीब 9 साल पहले। 2015 में ग्रेजुएशन पूरा करते ही मैंने झारखंड CGL एग्जाम दिया। जिस दिन इसका प्रीलिम्स रिजल्ट जारी होना था, मैं सुबह से ही नहा-धोकर गांव के इकलौते इंटरनेट कैफे पहुंच चुका था। रिजल्ट में अपना नाम देखा तो खुशी से उछल पड़ा, पर मुझे अंदाजा नहीं था कि ये मेरी खुशकिस्मती नहीं बदनसीबी थी, क्योंकि आज 9 साल बाद भी मेन्स का एग्जाम नहीं हो पाया है। इन 9 साल में 5 बार एग्जाम की … | Paper Leak Victim; Jharkhand SSC CGL Exam Aspirant Chandan Kumar Story. 28 जनवरी और 8 फरवरी को पेपर हुआ। मैं पेपर देकर कोडरमा से रांची लौट रहा था। दोस्तों के बीच पेपर पर डिस्कशन चल रहा था। मैंने यूं ही JSSC की वेबसाइट ओपन की।
Source